आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग हंसी-मजाक और जुगाड़ के सबसे ज्यादा वीडियो पोस्ट करते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों का अच्छा-खासा मनोरंजन हो जाता है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर लड़ाई के भी कई वीडियो नजर आते हैं मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं जिन्हें देखने के बाद सामने वाले के लिए बुरा लगता है। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो कुछ ऐसा ही है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़क के एक तरफ से ज्यादा पानी बह रहा है और इसमें परेशानी वहां सड़क के किनारे तरबूज बेचने वाले को हो रही है। दरअसल पानी के बहाव में तरबूज बहते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें वो भीगते हुए ही एक तरफ करने की कोशिश कर रहा है। अब यह वीडियो कब का है, नया है या पुराना है, इन सभी चीजों की जानकारी नहीं दी गई है मगर अभी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

 

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा है, ‘बारिश सभी के लिए रोमांटिक नहीं होता।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 72 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे ये हार्टब्रेकिंग है। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे लगा कि बस मैं ही ऐसा सोचता हूं। तीसरे यूजर ने लिखा- भगवान इनके लिए भी थोड़े दयालु रहो। वहीं सारे यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *